"मण्ड़ल कर्फ्यू"

कोरोना 'ये संकट ऐसा है, जिसने विश्व भर में पूरी मानवजाति को संकट में डाल दिया है।
"मण्ड़ल कर्फ्यू"  द्वारा
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए
रविवार 22 मार्च को सूर्योदय से सूर्यास्त तक घर से बाहर न निकलकर अपनी स्वेच्छा से कोरोना के खिलाफ कर्फ्यू जैसे हालात करने जा रहे हैं
एवं सायं 5 बजे हम सब अपने अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर तालियाँ बजाते हुए हनुमान चालीसा पढ़कर उन सभी लोगों का समर्थन व आभार व्यक्त करेंगे जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।
"जय सियाराम"

🙅

कोई टिप्पणी नहीं:

मानस मण्ड़ल सेवा संस्थान सागवाड़ा द्वारा आयोजित साप्ताहिक सुन्दरकाण्ड पाठ का यजमानों सहित ब्योरा